Viral Photo: बेटी के DSP बने पर पिता के छलके आंसू देखने लगे यूनिफॉर्म पर लगे सितारे | वनइंडिया हिंदी

2020-05-11 1,033

For every child, that moment is going to be filled with joy, when their parents can feel proud of it. A picture of one such beautiful moment has come out on social media these days. Social media users are also very fond of this photo going viral. Actually, Manipur's Imphal Deputy SP Ratna Nagaseppam and her father's photo has gone viral. In the viral photo, the father is seen looking at the stars on his daughter's uniform. At the same time, the daughter is also happy to see the glow of those stars in her father's eyes.

हर बच्चे के लिए वह पल खुशी से भरने वाला होता है, जब उसके मां-बाप उस पर गर्व महसूस कर सकते हो। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक खूबसूरत पल की तस्वीर सामने आई है। वायरल हो रही इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर मणिपुर के इंफाल की डिप्टी एसपी रत्ना नगसेप्पम और उनके पिता की तस्वीर वायरल हो गई है। वायरल फोटो में पिता अपनी बेटी की वर्दी पर लगे सितारों को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं बेटी भी अपने पिता की आंखों में उन सितारों की चमक को देख कर खुश दिखाई दे रही है।

#ManipurImphal #DeputySPRattanaNgaseppam #viralphoto